- रात को सोते समय नाभि में रोज सरसों का तेल लगाए इससे लिप्स गुलाबी होंगे...
- यदि आप चाहती हैं कि आपकी लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिके तो लिपस्टिक लगाने से पहले होठों पर पाउडर या फाउन्डेशन की परत लगा लें फिर लिपस्टिक लगायेंगी तो वह ज्यादा समय तक होठों पर टिकी रहेगी।
- अत्याधिक चमक और शोखी चाहती हैं तो लिपस्टिक के ऊपर लिप शाईनर का प्रयोग करें।
- आपके होंठ ज्यादा भरे-भरे लगे, इसके लिये होठों के किनारों की अपेक्षा बीच में लिपस्टिक बिखरे नहीं, इसके लिये मैट लिपस्टिक का प्रयोग करें।
- यदि आपके होठों का शेप उतना अच्छा नहीं है जितनी होनी चाहिये तो आप होठों का शेप व लिपस्टिक लगाने के लिये लिप ब्रश का प्रयोग करें।
सोमवार, 15 अगस्त 2011
गुलाबी होंठ स्त्री की सुन्दरता
सुन्दर दिखने के लिए लिप्स की केयर भी बहुत जरूरी है...गुलाबी होंठ स्त्री की सुन्दरता के परिचायक है... लिप्स केयर के कुछ आसान टिप्स जिन्हे अपना कर आप पा सकती है ब्यूटीफुल लिप्स:-
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें