सोमवार, 15 अगस्त 2011

खुबसूरती पाने के कुछ उपाय

खुबसूरती पाने के कुछ उपाय

1. शरीर पर उबटन मलने के बाद स्नान करें, इससे त्वचा खिल उठेगी।

2. चेहरे पर फलों का रस व सब्जियों का गूदा या रस लगाने से अतिरिक्त निखार आता है। इन्हीं के रस में फेसपैक व शहद मिलाकर लगाने से त्वचा में कसाव आएगा व मैकअप आकर्षक लगेगा।

3. हाथों व पैरों की उँगलियों पर मलाई से रोज पाँच मिनट तक मालिश करें इससे वे अधिक मुलायम व कोमल दिखेंगी।

4. यदि आँखों के नीचे काले घेरे और झुर्रियाँ हो तो लैनोलिनयुक्त अंडर आइक्रीम से हर रोज सोने से पहले पाँच मिनट तक अच्छी तरह से मसाज करें।

5. किसी अच्छे तेल से उँगलियों के पोरों द्वारा सिर की हल्के-हल्के मसाज करें उसके बाद तौलिए से भाप दें व हेयर पैक लगाएँ। ऐसा नियमित एक-दो महीने तक करें। बाल खूबसूरत हो जाएँगे।

6. घर से बाहर जाते समय चंदनयुक्त क्रीम लगा लें, जिसे आप मेकअप के बेस और प्रोटेक्टर (बचाव करने वाले) के तौर पर उपयोग कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: