किसी बर्तन में आधा कप ऑलिव ऑइल डालें और इसे हल्का गर्म करें।
-हथेली पर थोड़ा सा तेल लगाकर बालों की मसाज करें। इससे स्काल्प की मसाज भी करें। अगर ये ड्राई है तो और भी ध्यान दें। लेकिन अगर स्काल्प ऑयली है, तो इस पर ज्यादा तेल ना लगाएं। बालों की जड़ों से आधे इंच की दूरी से पहले तक ही तेल लगाएं। जड़ों को ऐसे ही छोड़ दें। उंगली के पोरवों से मसाज करेंगी, तो बालों की ग्रोथ अच्छी होगी।
- अब अपने बालों को एक गर्म किए टावल से बांध लें। आप गर्म पानी में तौलिया भिगाकर इसे गिला कर सकती हैं। इससे इन्हें स्टीम मिलेगी और तेल अंदर तक जाएगा।
- आधे घंटे बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से धो लें। ध्यान रहें कि एक घंटे से ज्यादा बालों को तेल में ना रखें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें