सोमवार, 15 अगस्त 2011

घरेलू ब्यूटी स्क्रब

घरेलू ब्यूटी स्क्रब

बादाम को पीसकर उसका पेस्‍ट बना लें। अब इसमें एक चम्‍मच चावल का आटा व दही मि‍लाकर उबटन तैयार कर लें। इस उबटन को चेहरे पर लगाकर 15 मि‍नट बाद चेहरा धो लें। आधा कटोरी बेसन में दो चम्‍मच दही मि‍लाकर पेस्‍ट तैयार करें। इस पेस्‍ट को कुछ देर चेहरे पर लगाकर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

संतरे और नींबू के छि‍लकों को सुखाकर बारीक पीस लें। अब इन दोनों को दो-दो चम्‍मच पावडर मि‍लाकर इसमें एक चम्‍मच बादाम पावडर और गुलाब जल मि‍लाकर उबटन बना लें। अब इस उबटन को चेहरे पर 15 मि‍नट लगाकर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

मसूर की दाल को रात को दूध में भिगोकर पीस लें तथा सुबह इस लेप को चेहरे पर लगाएँ। आधा कटोरी दही में एक चम्मच नींबू का रस तथा एक चम्मच संतरे का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएँ। गुलाब जल में रुई भिगोकर प्रतिदिन अपना चेहरा साफ करें। नीम के पत्ते, संतरे के छिलके तथा हल्दी को थोड़ा पानी मिलाकर पीस लें अब इस पेक में दही मिलाकर चेहरे पर लगाएँ।

कोई टिप्पणी नहीं: